BPSC 66th Mains Exam
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं मुख्य परीक्षा BPSC 66th Mains Exam की तिथि की घोषणा कर दी है। 3 जुलाई 2021 को जारी सूचना-पत्र में आयोग ने बताया है कि BPSC 66th Mains Exam 29 जुलाई 2021 को दो पाली में एवं 30 तथा 31 जुलाई को एकल पाली में पटना स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
BPSC 66th Mains Exam Schedule
निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा-
तिथि | परीक्षा की अवधि | विषय |
29.07.2021 | 10:00 – 01:00 बजे तक | सामान्य हिन्दी |
29.07.2021 | 02:00 – 05:00 बजे तक | सामान्य अध्ययन – प्रथम पत्र |
30.07.2021 | 10:00 – 01:00 बजे तक | सामान्य अध्ययन – द्वितीय पत्र |
31.07.2021 | 02:00 – 05:00 बजे तक | ऐच्छिक(वैकल्पिक) विषय (जो उम्मीदवार द्वारा आवेदन के समय भरा गया है) |
Admit Card for BPSC 66th Mains Exam
इस परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाईट पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां से वे उसे डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक से प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा। इसलिए उम्मीदवार अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना न भूलें। आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Official Notification for BPSC 66th Mains Exam
आप यहां आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना की प्रति देख सकते हैं।