BPSC Vacancy | DPRO Recruitment 2021
BPSC Vacancy | बिहार लोक सेवा आयोग DPRO भर्ती
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Re-announced the vacancy of District Public Relation Officer (DPRO) which was notified on 12th February 2021. This vacancy is now Re-opened from 11th June 2021 to 05th July 2021 under the Advt. No. 02/2021.
Post Details of BPSC Vacancy:
Name of Post: District Public Relation Officer
No. of Post: 31 Posts (Gen-10 Posts, EWS- 03 Posts, OBC- 03 Posts, OBC Female- 01 Post, EBC- 07 Posts, SC- 06 Posts, ST- 01 Post)
Age Limit: 21 to 37 years for Male candidates as on 01/08/2017 and 21 to 40 years for Female as on 01/08/2017. For SC/ST (Male/Female) candidates 42 years.
Educational Qualification of BPSC Vacancy:
Graduation or its equivalent degree from a recognized University or its affiliated institution and Degree in Journalism / Mass Communication from a recognized University or its affiliated institution.
Note: All the certificates related to educational qualification should be issued before the last date of filling online application 12 March 2021, otherwise the application will be canceled.
Application Fee of BPSC Vacancy:
(i) For General Category candidates: Rs.750/- (Seven hundred fifty) only.
(ii) For SC/ST Category candidates of Bihar State: Rs.200/- (Two hundred) only.
(iii) For all women candidates (reserved / unreserved category) permanent resident of Bihar state: Rs.200/-(Two hundred) only.
(iv) For Persons with Disabilities (40% or more): Rs.200/- (Two hundred) only.
Note: Application fee have to pay through Debit Card / Credit Card / Net Banking mode.
Important Dates:
Starting Date for Online Apply: 11th June 2021
Last Date for Online Apply: 05th July 2021
How to Apply of DPRO BPSC Vacancy:
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “ONLINE REGISTRATION” के टैब पर क्लिक करते हुए, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए “APPLY ONLINE” के बटन पर क्लिक करेंगे।
Registration पेज पर आवेदक अपनी सम्बंधित सूचनाएं भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail Id पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।
Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड Email Id पर प्राप्त User Name एवं Password से आवेदक www.onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे। Login करने के उपरांत आवेदक Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।
परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।
(i) आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे आवेदक द्वारा Registration के समय भरा गया है। आवेदन प्रपत्र में शेष खाली बॉक्स आवेदक भरेंगे।
(ii) ऑनलाइन आवेदन के अंत में आवेदक हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ निर्धारित स्थान पर अपलोड करेंगे। आवेदक सुनिश्चित हो लेंगे कि अपलोड किया जाने वाला हस्ताक्षर का साइज़ 15 KBतथा फोटोग्राफ का साइज़ 25 KB से अधिक नहीं हो।
हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ (.jpg/.jpeg) Format में होना चाहिए। आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके द्वारा अपलोड किया गया हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ का इमेज सुस्पष्ट एवं पठनीय है।
(iii) आवेदक Preview बटन पर क्लिक कर उनके द्वारा भरी गयी विवरणी / सूचनाओं को देख सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन जो विवरणी / सूचनाएं रजिस्ट्रेशन करने के समय भरी गई है, उसमे परिवर्तन नहीं हो सकेगा।
(iv) आवेदन को “Submit” करने से पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी विवरणी/सूचनाएं जो आवेदक द्वारा दी गई है, वह सही एवं सुस्पष्ट है तथा उनका फोटो एवं हस्ताक्षर सही तरीके से Upload हो चूका है, क्योंकि एक बार फॉर्म Submit करने के बाद किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है।
आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरांत ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे। उपरोक्त वर्णित सभी प्रक्रिया क्रमानुसार एक के बाद एक की जा सकेगे।
Application Form को “Submit” करने के बाद आवेदक पुनः Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध टैब “Download filled Application” से भरा हुआ आवेदन (pdf) डाउनलोड कर लेंगे।
आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किये गए आवेदन (pdf)/हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration Number, Bar Code एवं Submitted Application No. अंकित है। ऐसा न होने पर आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा।
BPSC Vacancy | BPSC DPRO Syllabus 2021:
- पत्र- 1:- हिंदी संक्षेपण, हिंदी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद- (i) लेख- 25 अंक (ii) संक्षेपण- 25 अंक (iii) वाक्य सुधार/विन्यास- 25 अंक (iv) अनुवाद- 25 अंक कुल अंक-100 और अवधि- 3 घंटा
- पत्र-2:- अंग्रेजी लेख एवं संक्षेपण- (i) Essay- 25 Marks (ii) Comprehencion- 15 Marks (iii) Precis writing- 10 Marks (iv) Sentence Error- 25 Marks (v) Translation- 25 Marks Total Marks- 100 Time- 3 Hours
- पत्र-3:- समसामयिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान- राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व का वर्तमान घटना चक्र- कुल अंक- 200 अवधि- 3 घंटा
- पत्र-4:- पत्रकारिता का सिद्धांत, संवाद प्रेषण एवं सम्पादन (हिंदी एवं अंग्रेजी)- बिहार सूचना नियमावली, 2012 के अनुसूची-IV के खण्ड-C में उल्लेखित पत्रकारिता सिद्धांत, संवाद प्रेषण एवं संपादन हेतु निर्धारित विभागीय परीक्षा का पाठ्यक्रम- कुल अंक-200 अवधि- 3 घंटा
- जन-संपर्क का महत्व एवं आधुनिक प्रचार माध्यम- पटना विश्वविद्यालय, पटना का Bachelor of mass communication (B.M.C.) Honours course का सिलेबस- कुल अंक- 200 अवधि- 3 घंटा
Importan Links:
Download Notification: Click here
Download Re-Open Notice: Click here
Apply Online: Click here
Official Website: Click here
For Details of Advantages of Vitamin-C in Current Corona Pandemic: Click here