UKSSSC Patwari Syllabus 2021
उत्तराखंड पटवारी भर्ती 2021
UKSSSC Patwari – Lekhpal Notification
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन परिषद (UKSSSC) ने 17 जून 2021 के विज्ञापन संख्या 32/उ0अ0से0च0आ0/2021 के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 एवं राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 पदों पर भर्ती हेतु सूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य व्यक्ति 05 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जून 2021 से प्रारंभ हो चुकी है। आइये जानते हैं इस परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस एवं चयन प्रक्रिया के बारे में।
उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े सेट प्रैक्टिस / क्विज प्रश्नोत्तरी
Uttarakhand Patwari Syllabus 2021
UKSSSC Patwari Exam Pattern
पटवारी पद पर चयन हेतु आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार की आफलाइन अथवा ऑनलाईन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित करायी जा सकती है।
शारीरिक दक्षता:-
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक होगा।
शारीरिक मानक :-
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊॅंचाइ 168 सेमी0 व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के साथ 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 5 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए।
पटवारी पद के लिखित परीक्षा हेतु सिलेबस
UKSSSC Patwari Syllabus 2021 in hindi
Uttarakhand Patwari Syllabus in Hindi
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की 02 घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
UKSSSC Lekhpal Exam Pattern
लेखपाल पद पर चयन हेतु आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार की आफलाइन अथवा ऑनलाईन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित करायी जा सकती है।
शारीरिक दक्षता:-
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 09 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक होगा।
शारीरिक मानक :-
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊॅंचाइ 168 सेमी0 व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के साथ 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 5 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 5 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम होना चाहिए।
लेखपाल पद के लिखित परीक्षा हेतु सिलेबस
UKSSSC Lekhpal Syllabus
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की 02 घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
UKSSSC Patwari Syllabus 2021 pdf
क्या गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?
लिखित परीक्षा में प्रश्न-पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 0.25 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।
गलत उत्तरों के लिए दण्ड- वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये गलत उत्तरों के लिए दण्ड (ऋणात्मक मूल्यांकन) दिया जायेगा-
(क) प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प उत्तर है। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का एक चौथाई दण्ड रुप में काटा जायेगा।
(ख) यदि अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा; यदि दिये गये उत्तरों में से एक उत्तर सही भी हो, फिर भी उस प्रश्न के लिए उपरोक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जायेगा।
(ग) यदि अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात् अभ्यर्थी द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई ऋणात्मक अंक नही दिया जायेगा।
(घ) ओ0एम0आर0 शीट में व्हाइटनर का उपयोग या विकल्पाें को खुरचना/छेड़छाड़ आदि प्रतिबंधित है और इसके लिए भी ऋणात्मक अंक दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा एक उत्तर विकल्प को खुरच कर या व्हाइटनर आदि का प्रयोग करके मिटाकर अन्य उत्तर विकल्प का गोला भरा गया है, तो उन्हें उस उत्तर का अंक नहीं मिलेगा एवं ऋणात्मक अंक की भी कटौती किया जायेगा।
इस परीक्षा में मार्किंग स्किम क्या है?
लिखित परीक्षा में प्रश्न-पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 0.25 ऋणात्मक अंक का प्रावधान है।
Uttarakhand Patwari salary
सातवें वेतन आयोग के वेतनमान 29200-92300 में अर्थात लेवल-05 के अनुसार वेतन मिलेगा तथा राज्य सरकार के अनुसार अन्य भत्ते प्राप्त होंगे।
Uttarakhand Lekhpal salary
सातवें वेतन आयोग के वेतनमान 29200-92300 में अर्थात लेवल-05 के अनुसार वेतन मिलेगा तथा राज्य सरकार के अनुसार अन्य भत्ते प्राप्त होंगे।
UKSSSC Lekhpal Exam Date
शारीरिक दक्षता / लिखित परीक्षा का सम्भावित समय नवम्बर 2021 में रखा गया है। परीक्षा की तिथि की सूचना आयोग द्वारा वेबसाइट, समाचार पत्रों एवं उम्मीदवारों को SMS तथा ई-मेल के माध्यम से भी दिया जाएगा।
Uttarakhand Patwari Eligibility
स्नातक या समकक्ष योग्यता वाला 21 से 28 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकता है।
UKSSSC Patwari Syllabus 2021
Uttarakhand Patwari Previous Year Question Paper